होली के बाद दक्षिणी निगम ने चलाया चारों जोन में सघन सफाई अभियान
अभियान के दौरान विशेष रूप से सड़कों व पार्कों और बाजारों की गई साफ-सफाई
दक्षिणी निगम ने होली के पश्चात् क्षेत्र में साफ-सफाई सुनिश्चित करने के लिए चारों जोन में सघन साफ-सफाई अभियान चलाया।
अभियान के दौरान विशेषरूप से सफाई सैनिकों द्वारा सड़कों, पार्कोंं और बाजारों की साफ-सफाई की गई। होलिका दहन और होली उत्सव के बाद सड़कों, गलियों, बाजारों और पार्कों में गंदगी फैल गई थी और आज यह विशेष अभियान चलाकर सुनिश्चित किया गया कि क्षेत्र से गंदगी हटाई जाए और कूड़ा-कचरा उठा कर डंपिंग और रिसाइकिलिंग के लिए भेजा जाए।
यह अभियान सभी वार्डों में चलाया गया जिसके अंतर्गत सफाई सैनिकों ने काॅलोनियों की गलियों, सड़कों की सफाई, वहां एकत्रित कूड़े को उठाया और पार्कों से प्लास्टिक की थैलियां आदि को उठाया गया। मेहरौली, ग्रीन पार्क, पंजाबी बाग, जनकपुरी, द्वारका, मालवीय नगर, लाजपत नगर, टैगोर गार्डन, तिलक नगर, महिपालपुर, नेहरू प्लेस, गे्रटर कैलाश, राजौरी गार्डन आदि क्षेत्रों पर यह सफाई अभियान चलाया गया।
दक्षिणी निगम स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के मद्देनजर चारों जोन में प्रतिदिन विशेष सफाई अभियान और जन जागरूकता कार्यक्रम चला रहा है ताकि नागरिक स्वच्छता के प्रति जागरूक हो। इन कार्यक्रमों से नागरिकों की सहभागिता बढे़गी और वे स्वच्छ सर्वेक्षण के महत्व को समझकर अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे।
The SDMC said this in a statement issued to the media.