NAAC मूल्यांकन में A++: जामिया प्रशासनिक कर्मचारी संघ ने कुलपति को बधाई देकर आभार व्यक्त किया
जामिया मिल्लिया इस्लामिया को कुलपति प्रोफेसर नजमा अख्तर के नेतृत्व में NAAC मूल्यांकन में A++ ग्रेड मिलने पर कुलपति के सम्मान में जामिया प्रशासनिक कर्मचारी संघ ने महासचिव नसीम अहमद कि अगुवाई में आज एक कार्यक्रम का आयोजन कर कुलपति को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया तथा समस्त कर्मचारियों की ओर से आपको बधाई देकर आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर कुलपति ने सभी शिक्षण, गैर-शिक्षण कर्मचारियों, छात्रों, पूर्व छात्रों और हाउसकीपिंग तथा सफाई कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि नैक के मूल्यांकन में A++ श्रेणी प्राप्त करने में आप सभी के कठिन परिश्रम सहयोग के कारणवश ही संभव हो पाया है, हम भविष्य में न केवल इस रैंकिंग को बनाए रखेंगे बल्कि शिक्षा, अनुसंधान और अन्य क्षेत्रों में अपने प्रदर्शन में सुधार करने के लिए कड़ी मेहनत करते रहेंगे और इससे अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
वहीं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए आश्वस्त किया कि कर्मचारी हित में मेरे स्तर से यदि किसी भी प्रकार कि सहायता और आपके काम बाकी हों तो आप सवंय आकर मुझसे मिलकर बताएं आपके काम यथाशीघ्र पुरे किये जाएंगे।
उन्होंने कहा मैं व्यक्तिगत रूप से उन सभी का दिल की गहराइयों से फिर से शुक्रिया अदा करती हूं और दुआ करती हूं कि आपके परिवार में सब सकुशल रहें और आप सबके जिवन में खुशहाली आए। अंत में जासा महासचिव नसीम अहमद ने कुलपति का आभार व्यक्त करते हुए कहा
ईश्वर से यही प्रार्थना है कि जामिया आपके नेतृत्व में ऊंचाईयों को छुए और एक नया कीर्तिमान स्थापित करे।