दक्षिणी जोन वार्ड कमेटी की अध्यक्षा डाॅ नंदिनी ने अच्छा कार्य करने वाले सफाई सैनिकों को पुरस्कृत किया

दक्षिणी जोन वार्ड कमेटी की अध्यक्षा डाॅ नंदिनी शर्मा ने प्रधानमंत्री द्वारा चलाए गए  ’’गंदगी भारत छोड़ो अभियान’’ के तहत आज दक्षिणी क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाले सफाई सैनिकों को पुरस्कृत किया।

JOURNALISM CONSUMES MONEY, TIME. SUPPORT US: JUST CLICK TO PAY

इस अवसर पर डाॅ नंदिनी शर्मा ने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए सफाई सैनिकों की भूमिका अहम है और सफाई सैनिकों के मनोबल और आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए हमें उनके कार्याें की सरहाना करनी चाहिए।

ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से वे अच्छा कार्य करने के लिए प्रेरित होते है। डाॅ शर्मा ने कहा कि इस कोरोना काल में भी सफाई सैनिक बिना अपनी जान की परवाह किये सड़कों पर उतरे और दिल्ली को स्वच्छ और साफ बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

इस अवसर पर उन्होंने सफाई कर्मचारियों की प्रशंसा और आभार प्रकट किया। इस कार्यक्रम में सहायक आयुक्त एच.सी कश्यप और निगम के अन्य अधिकारी उपस्थित थें।

Share.

Comments are closed.